भरावन (हरदोई):- मोबाइल न दिए जाने पर रो रही कक्षा पांच की छात्रा को मां ने डांट दिया। इससे नाराज होकर छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अतरौली थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मजरा कुकरा निवासी सर्वेंद्र सिंह खेती करते हैं। परिवार में पत्नी आरती, पुत्र अंश सिंह और पुत्री अंशिका सिंह (12) थीं। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे अंशिका ने मां से मोबाइल मांगा। मां ने मोबाइल देने से मना कर दिया तो अंशिका रोने लगी। उसे रोता देख मां ने अंशिका को डांट दिया। इससे नाराज होकर अंशिका कमरे के अंदर चली गई।
काफी देर तक जब वह नजर नहीं आई तो मां उसके कमरे में पहुंची। कमरे में अंशिका का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। उसके जीवित होने की उम्मीद में परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशिका लखनऊ के कठवारा में स्थित विवेकानंद मॉडल कॉलेज में कक्षा पांच की छात्रा थी।
प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि सीएचसी भरावन की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में मां की डांट से नाराज होकर खुदकुशी किए जाने की बात सामने आई है।