जोगिंद्रनगर (मंडी):- नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में आंख, चर्म रोग और मेडिसिन विशेषज्ञ न होने से मरीजों उपचार नहीं मिल रही है। वहीं, गायनी रोग विशेषज्ञ भी छुट्टी पर हैं । इस कारण इन बीमारियों से संबंधित मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। इस सप्ताह के अंत तक महिला मरीजों को गायनी रोग का उपचार उपमंडलीय अस्पताल में नहीं मिलेगा। आपातकाल में महिला मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अवकाश पर रहेंगी। ऐसे में अगले सप्ताह से ही गायनी के मरीजों को 100 बिस्तर वाले अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी। बुधवार को भी अवकाश के चलते उपमंडलीय अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को मायूस होकर लौटना पड़ा, इन दिनों अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के मौजूद न होने से गर्भवती महिलाओं को मंडी और कांगड़ा स्थित अस्पतालों में उपचार के लिए रेफर करना पड़ा।
रोजाना 300 से अधिक ओपीडी वाले उपमंडलीय अस्पताल में हर रोज करीब 100 महिला मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें बीते कई दिनों से गायनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की अनुपस्थिति के चलते परेशान भी होना पड़ रहा है। बता दें कि नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में चर्म और आंख के विशेषज्ञ चिकित्सक के पद कई माह से खाली पड़े हुए हैं। गायनी विशेषज्ञ एक महिला चिकित्सक के टांडा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए चयनित होने के बाद अस्पताल में तैनात दूसरी महिला चिकित्सक के अवकाश पर चले जाने से महिला मरीजों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
उधर, अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक की अनुपस्थिति के दौरान भी महिला मरीजों को अस्पताल के अन्य चिकित्सक स्वास्थ्य लाभ दिला रहे हैं। चर्म, आंख और मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर भी वह स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के संपर्क में है।