ऋषिकेश:- पिछले दिनों ऋषिकेश में शराब कारोबारी द्वारा यूट्यूबर योगेश डिमरी को बुरी तरह पीटा गया था। जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। वहीं अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऋषिकेश में यूट्यूबर योगेश डिमरी पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह माफिया के चंगुल में फंस चुकी है, यह घटना इसकी गवाह है।