होली के दौरान यात्रा को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम की योजना, बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी

देहरादून:- होली में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने व कम समय में यात्रा पूरी कराने के लिए परिवहन निगम प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारी सीजन में दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ रहती है, ऐसे में परिवहन निगम ने इस मार्ग पर बसों के फेरे बढ़ाने और अतिरिक्त बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगर मेरठ-मुरादनगरे के बीच यातायात जाम लगता है तो दिल्ली मार्ग की बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे से संचालित किया जाएगा। हालांकि, यह निर्णय स्थिति के अनुसार लिया जाएगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम इस समय अपनी सुपर डीलक्स वाल्वो बसों का संचालन एक्सप्रेस-वे पर कर रहा है। दिल्ली के लिए वॉल्वो बसें नानस्टाप भेजी जा रहीं। यह बसें बिहारीगढ़ से एक्सप्रेस-वे होकर मुजफ्फरनगर से मेरठ और वहां से फिर एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा होते हुए दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी जा रहीं। बसों को दून-दिल्ली की दूरी तय करने में केवल चार से साढ़े चार घंटे लग रहे हैं, जबकि बाकी बसें करीब छह घंटे में यह दूरी तय कर रही हैं।

अब चूंकि, होली के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और मौसम भी गर्म हो गया है, ऐसे में यात्री बसों के एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं। निगम में दिल्ली के लिए सीएनजी बसों की संख्या सीमित है, लिहाजा महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर रिजर्व में खड़ी सभी बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रबंधन ने आदेश दिए हैं कि रास्ते में यात्री को देखकर अगर बस चालक ने बस नहीं रोकी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *