देहरादून के परेड ग्राउंड में आज नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड द्वारा विशाल विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से नर्सिंग अधिकारियों ने हिस्सा लिया विचार गोष्ठी में नर्सिंग महासंघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयास से नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया गतिमान हो सकी है।
जिसके चलते नर्सिंग अधिकारियों का चयन चिकित्सा स्वास्थ्य में हुआ है उन्होंने सरकार से मांग की है कि चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों भर्ती पर करने का आग्रह किया।जिससे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।इस मौके पर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास ,पौड़ी भास्कर ,पूजा व जिले के अन्य नर्सिंग सदस्य भी मौजूद रहे।