लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 23 अप्रैल को अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और बसपा अध्यक्ष मायावती के कार्यक्रम का अभी इंतजार है। लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर 22 अप्रैल को नरेंद्र मोदी व 23 अप्रैल को अखिलेश यादव व मायावती अलीगढ़ आ रहे हैं। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम आ गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार वे आईटीआई कॉलेज में दोपहर 12:45 बजे आएंगे। यहां से नुमाइश मैदान में सभा करने के बाद 2:10 बजे मेरठ रवाना हो जाएंगे। अलीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस और सपा गठबंधन से चौधरी बिजेंद्र सिंह प्रत्याशी हैं।