हिंदुस्तान कॉपर खदान में एक अधिकारी की मौत, 14 लोगों को सुरक्षित निकाला

नीम का थाना जिले के खेतड़ी के कोहिलान खदान में फंसे 15 में से एक अधिकारी की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे हैं। बाकी सभी 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से तीन को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। मौके पर अभी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

दरअसल, मंगलवार देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में करीब 1800 फीट गहराई में 15 लोग फंस गए थे। यह सभी ऑफिसर खदान में विजिलेंस का काम करके वापस लौट रहे थे इस दौरान अचानक लिफ्ट का रस्सा टूटने से लिफ्ट खदान में गिर गई और उसमें सभी लोग फंस गए। इसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। करीब 15 घंटे बाद 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि एक की मौत हो गई है।

प्रशासन ने संभाला था मोर्चा

मंगलवार देर रात को हुई इस घटना के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के साथ सीएमएचओ और एसडीआरएफ की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। रेस्क्यू टीम लगातार रात भर खदान में फंसे अधिकारियों को बाहर निकलने के प्रयास करने में जुटी थी। आज सुबह अलग-अलग समय पर टीम ने लोगों को खदान से बाहर निकाला।


किसी का हाथ तो किसी का पैर टूटा

झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन, किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तीन लोगां की हालत गंभीर थी, ऐसे में उन्हें  जयपुर रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।


फंसे हुए लोगों में थे बड़े अधिकारी

कोहिलान की खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे. खदान में फंसे अन्य लोगों में विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ शामिल थे। इनमें दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *