लोहाघाट/चंपावत। बाराकोट क्षेत्र में तेज हवाओं के झोंकों में चीड़ का एक विशाल पेड़ 11 केवी बिजली लाइन पर गिरने से आपूर्ति ठप हो गई है। इससे गर्मी के मौसम में लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अशोक कुंवर ने बताया कि सोमवार सुबह तेज हवा चलने से बाराकोट सब स्टेशन के पास चीड़ का भारी भरकम पेड़ 11 केवी लाइन पर गिर गया।
इसके चलते लाइन और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। लाइन क्षतिग्रस्त होने से बाराकोट सहित काकड़, बिसराड़ी, पठलती, नदेड़ा, भनखोना, चमनपुर, बैड़ा, रैगांव, छुलापें, सूरी, पम्दा, बरदाखान आदि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन और पोल को सही करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं। बताया कि जल्द ही नया पोल लगाकर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। इधर चंपावत में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से रात और दिन में लगातार बिजली कटौती हो रही थी। यूपीसीएल के ईई बेगराज सिंह ने बताया कि अंधड़ के कारण फ्यूज खराब होने का डर रहता है। ऐसे में अंधड़ और बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ती है।