कोतवाली क्षेत्र में ओशो आश्रम के पास यमुना में नहाते समय गाजियाबाद का पर्यटक डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर उसे अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यूपी के गाजियाबाद से 13 दोस्तों का एक दल विकासनगर घूमने आया था। सभी ओशो आश्रम के पास नहाने के लिए यमुना नदी में उतर गए। वे एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहा रहे थे। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मृणाल (19) पुत्र सुरेंद्र कुमार का हाथ छूट गया।
वह गहरे पानी में चला गया। जब तक दोस्त कुछ सोच पाते वह नजरों से ओझल हो गया। सूचना पर एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सुदेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की डीप डाइविंग ने युवक को अचेत अवस्था में नदी तल से बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने के बाद उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।