‘छोटी बहू’ रुबीना दिलैक बनीं दुल्हन, पंजाबी फिल्मों में करेंगी डेब्यू, जानें डिटेल्स

रुबीना दिलैक ने पिछले साल फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी। उनके साथ इसमें हितेन तेजवानी और राजपाल यादव थे। अब रुबीना के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। वह पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ से घर-घर में लोकप्रिय हुईं रुबीना ने फिल्म के सेट से कई बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म का नाम ‘चल भज्ज चलिए’ है। उनके अपोजिट सिंगर और एक्टर इंदर चहल हैं।

रुबीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह पंजाबी दुल्हन के लुक में हैं। उन्होंने खूबसूरत सी गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना है। उसके साथ हैवी ज्वैलरी और दुल्हन के लिए सबसे जरूरी लाल रंग का चूड़ा पहना है। तस्वीरों में रुबीना खुलकर हंसती दिख रही हैं। उनके साथ दुल्हा बने को-एक्टर हैं। तस्वीरों के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा, ‘सेट से हंसी के कुछ पल। #chalbhajjchaliye #rubinadilaik.’

पोस्ट देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी सुंदर कि नजर उतारो कोई।’ एक ने कहा, ‘हाय कितनी प्यारी दुल्हन है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘हम आपको देखने के लिए एक्साइटेड हैं। जल्दी इसे रिलीज करिए।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पूरी तरीके से पंजाबी लग रही हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *