सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी पर काफी सक्रिय हैं। वेब सीरीज ‘आर्या’ के लिए उन्होंने जमकर तारीफें बटोरीं और अब उनकी एक और वेब सीरीज ‘ताली’ रिलीज हुई है। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग की चर्चा हो रही है। सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट का रोल किया है। वेब सीरीज के सिलसिले में वह इस वक्त प्रमोशन में बिजी हैं। सुष्मिता ने यह खुलासा किया कि वह हमेशा से सेट पर समय पर आती रही हैं और समय पर पैकअप कर लेती हैं। इस वजह से इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को दिक्कत होती थी। इनमें बॉलीवुड के ‘खान’ एक्टर्स भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही समय की पाबंद रही हैं।
नियम को करती थीं फॉलो
जब सुष्मिता से उनके करियर के शुरुआती मुश्किल भरे दिनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किस तरह ए लिस्टर्स एक्टर्स के साथ समस्या आती थी। सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में सुष्मिता कहती हैं, ‘जब इंडस्ट्री में आई उस समय ऐसा था कि अगर आप किसी खान या किसी बड़े ए लिस्टर्स एक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं तो शिफ्ट या कितने दिनों की शूटिंग है, इस पर बात नहीं कर सकते थे। बस फिल्म करो।
मैंने 8 घंटे शिफ्ट की बात कही। हेयर और मेकअप को मिलाकर 10 घंटे दूंगी। मैं टाइम पर आऊंगी और टाइम पर चली जाऊंगी। आज भी मै यह नियम फॉलो करती हूं। मैं कभी लेट नहीं आऊंगी, लेकिन टाइम पर जाऊंगी। इससे सबको समस्या होने लगी कि ऐटिट्यूड दे रही है। समझती क्या है अपने आपको। ऐसे कौन काम करता है।’