हिमाचल में 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग और नकल विरोधी उपाय

हिमाचल प्रदेश :-  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।  पहले दिन 10वीं कक्षा के हिंदी और 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा है। विद्यार्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को नकल पर होने वाली कार्रवाई से भी अवगत करवाया गया। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है।  इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 2,300 के करीब केंद्र बनाए हैं। दो लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे।पहली बार बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए ओएमआर शीट का इस्तेमाल होगा, जबकि स्टैप वाइज मार्किंग के जरिये उत्तर का कुछ हिस्सा लिखने पर भी परीक्षार्थियों को अंक प्राप्त होंगे। नकल के मामले रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के अलावा सात प्रकार से नकल रोकने का प्रयास किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा की नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा ले रहा है।  इस दौरान प्रदेश भर में 99,804 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं सुबह के सत्र में ही जमा दो कक्षा की इकोनोमिक्स विषय की परीक्षा है।

12वीं कक्षा के लिए नियमित और एसओएस में 93,494 अभ्यर्थियों को रोलनंबर बोर्ड की ओर से जारी किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए ओएमआर शीट का प्रयोग विद्यार्थी करेंगे। इसके अलावा नए पैटर्न के साथ जहां ए, बी और सी सीरिज में बोर्ड के प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे, वहीं इस बार होने वाली परीक्षाओं में स्टैप वाइज मार्किंग को भी शुरू किया जाएगा   प्रश्न का उत्तर देते समय जितना उत्तर सही होगा, उसके अंक परीक्षार्थियों को मिल जाएंगे। जबकि इससे पहले बोर्ड में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं थी। बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड मुख्यालय से मॉनिटरिंग के अलावा, सीसीटीवी कैमरों के साथ अधीक्षक, उप अधीक्षक, बोर्ड के उड़नदस्ते, शिक्षा विभाग और एसडीएम स्तर तक नकल के मामले रोकने को फ्लाइंग स्कवायड बनाए गए हैं। इसके अलावा एग्जाम मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए परीक्षाओं की मॉनीटरिंग होगी। इस दौरान कब प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को खोला गया, परीक्षा में कितने परीक्षार्थी बैठे और कितने अनुपस्थित रहे, परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ता कब पहुंचा, कितना समय बिताया और कितने नकल के मामले पकड़े गए। यह सब ऑनलाइन भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *