फिरोजाबाद में डीएपी न मिलने से किसानों में हंगामा, महिला किसान बेहोश

फिरोजाबाद में डीएपी की किल्लत खत्म नहीं हो पा रही है, सोमवार को सुबह से ही समितियाें पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दीं। कई समितियों पर किसानों की भीड़ देखकर सचिवों ने पुलिस तो अफसरों को फोन किए। जिले के आलाधिकारी समस्या सुनकर मौके पर गए। कई समितियों पर खाद खुद बंटवाई पर इसके बाद भी काफी किसान बिना खाद लिए बैरंग लौटने को मजबूर हो गए। टूंडला क्षेत्र में लाइन में लगी महिला किसान बेहोश हो गई। फिर भी डीएपी नहीं मिल सकी। कई जगह किसानों को बीच धक्का-मुक्की के साथ कहासुनी हुई।

सोमवार को साधन सहकारी समितियों के खुलने से पूर्व ही किसानों की भीड़ जुट गई। खैरगढ़ समिति पर किसानों की लंबी कतार लगी थीं। सचिव ने पुलिस फोर्स बुलाने के साथ एसडीएम शिकोहाबाद को फोन किया। क्योंकि डीएपी के सापेक्ष किसानों की भीड़ अधिक थी। इस कारण काफी किसानों को बैरंग लौटना पड़ा। एसडीएम विकल्प ने निर्देश दिए कि खातेधारक किसानों को टोकन मिलेगा। इस आदेश पर किसान खुद हैरान दिखाई दिए। जो खाताधारक हैं वह बुजुर्ग होने के कारण नहीं आ सकते हैं। नंदपुर समिति पर यही हाल दिखाई दिया। कनवारा समिति पर भी अफरा-तफरी का आलम दिखाई दिया। जसराना खास, पारौली समिति पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सचिव ने किसानों की भीड़ की सूचना तुरंत ही एसडीएम शिवध्यान पांडेय को दी। एसडीएम ने सीओ जसराना एवं पुलिस फोर्स को बुलाकर खाद का वितरण कराना पड़ा। एसडीएम खुद टोकन बांट रहे थे।

पाढ़म में भी डीएपी बिक्री केंद्रों पर किसानों की भीड़ लगी रही। एसडीएम जसराना शिवध्यान पांडेय ने बताया कि समितियों पर भीड़ उमड़ने की सूचना पर साधन सहकारी समिति पारौली पर सीओ की मौजूदगी में पर्ची का वितरण करा डीएपी बंटवाई गई है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपालों को ड्यूटी पर लगाकर डीएपी का वितरण कराया जा रहा है। टूंडला क्षेत्र की समितियों पर किसानों की कतार लगी रही। नगला दत्त समिति पर लाइन में लगी महिला किसान कांता देवी बेहोश होकर गिर गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला किसान का कहना था कि वह सुबह पांच बजे से लाइन में लगी थीं, किंतु खाद की पर्ची फिर भी नहीं मिली।

किसानों ने खतौनी के आधार पर खाद न मिलने पर एतराज जताया। प्रत्येक किसान को मात्र दो बोरी डीएपी दी जा रही हैं। रसूलाबाद समिति पर पर किसानों की भीड़ शाम तक रही। यहां सचिव डीएपी का वितरण कर रहे थे। शाम तक 205 बोरियों का वितरण किया गया। गढ़ी भगवंत निवासी अनवर सिंह यादव का कहना था कि खाद के लिए सुबह पांच बजे ही आ गया था। लाइन में लगने के बावजूद भीड़ ने धक्का मारकर बाहर कर दिया, फिर मुझे घुसने ही नहीं दिया। सिर्फ दो बोरी मिल रहीं हैं, जो अपर्याप्त हैं। नगला दत्त निवासी अखिलेश राजोरिया ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि लाइन में लगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आलू और सरसों की बुवाई के लिए खाद की सख्त आवश्यकता है, लेकिन बिना खाद लिए घर जा रहा हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *