दिल्ली:– आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना के नाम पर मुहर लग गई है। सभी विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया है।
आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत तो दे दी, लेकिन ऐसी शर्तों के साथ जिसके कारण वे मुख्यमंत्री का कार्य नहीं कर सकते थे, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया जिसके बाद से ये सवाल उठ रहा था कि केजरीवाल के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?