पंजाब में भिक्षावृत्ति कराने वाले गैंग से छुड़ाया गया लापता किशोर, कोतवाली पुलिस परिजनों के साथ पंजाब में

नरैनी:-  बुआ के घर से आते समय चार मार्च को लापता किशोर पंजाब में भिक्षावृत्ति कराने वाले गैंग से पंजाब पुलिस ने छुड़ा लिया है। कोतवाली पुलिस परिजनों को लेकर बच्चे को लेने पंजाब गई है। कालिंजर थाना क्षेत्र के रामगंज (सढ़ा) निवासी सत्यनारायण का 14 वर्षीय पुत्र शंकर बुआ के यहां उदयी पुरवा (नहरी) आया था। यहां से घर जाते समय लापता हो गया था। पिता ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार काे सुबह लगभग 10 बजे चचेरे भाई पवन के फोन पर व्हाट्सएप काल आई। शंकर ने रोते हुए बताया कि उसे साधु पकड़ कर ले गए थे और भीख मांगने पर मजबूर कर रहे हैं।

बताया कि वह पंजाब में है। एक साधु के साथ भीख मांग रहा था। स्थानीय दुकानदार ने शक के आधार पर साधू से कड़क आवाज में बात की और उसके (लड़के) के बारे में पूछा। बताया कि उक्त दुकानदार ने जब उससे जानकारी ली तो उसने पूरी कहानी बता दी। तब दुकानदार ने फोन कर पुलिस बुला ली और कथित साधू भेषधारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसी दुकानदार ने फोन पर लड़के शंकर से फोन नंबर पूछकर चचेरे भाई से बात करायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *