स्वास्थ्य महकमा ने होली के लिए अस्पताल कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द की, इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैनात रहेंगे

संतकबीरनगर:- होली को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। अस्पताल कर्मियों की छुट्टिया रद्द कर दी गई है। इमरजेंसी, ईएनटी, फिजिशियन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ की रोस्टरवार डयूटी रहेगी। साथ ही उन्हें हर वक्त अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद रहने को कहा गया है।
सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि जिले में एक जिला अस्पताल, आठ सीएचसी और करीब 22 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन पर तैनात कर्मियों को होली पर्व पर 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है। इसके लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें स्टेशन न छोड़ने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *