तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को अयोग्य करार देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि तेलंगाना में बीते 100 दिनों में कम से कम 200 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। तेलंगाना के सूर्यपेट में केसीआर ने कहा कि किसान पानी और बिजली सुविधाओं की कमी के कारण संकट में हैं और इसी के चलते 15 लाख एकड़ फसल सूख रही है। केसीआर ने अहम मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दोषारोपण और ध्यान भटकाने की रणनीति का सहारा लेने के लिए कांग्रेस की राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “हमें मिली जानकारी के मुताबिक, 100 दिनों में 200 किसानों ने आत्महत्या की है। कुछ की मौत बिजली के झटके से हुई, जबकि कुछ ने आत्महत्या की है। हमने कभी नहीं सोचा था कि राज्य में ऐसी स्थिति होगी कि किसान आत्महत्या करेंगे।”
उन्होंने किसानों को दिए अपने संदेश में कहा, “आत्महत्या मत करो। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) आपकी तरफ से लड़ेगा। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है।” केसीआर ने कहा कि बीआरएस एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में नई सरकार को काम करने के लिए समय देना चाहता था, लेकिन राज्य की गंभीर स्थिति ने उन्हें सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए मजबूर किया।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मंत्री स्थिति पर समीक्षा बैठक आयोजित करने में नाकाम रहे हैं। इससे राज्य में अराजक स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा, “राज्य में मुख्य विपक्षी दल के रूप में हमारे (बीआरएस) 39 विधायक हैं। हम राज्य में हारे नहीं हैं।” केसीआर ने कहा कि सत्तारूढ़ दल एक या दो विधायकों को लालच दे सकता है। उन्होंने इसे एक सस्ती राजनीतिक चाल करार दिया।