मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वन विभाग के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रजाति के पौंधे वितरित कर उनके संरक्षण का लिया वचन

सितारगंज:-  उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में बीते दिनों भारी बरसात के उपरांत विभिन्न इलाकों में बाढ़ आपदा के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा आपदा प्रवाहितों को तत्काल सहायता देने का अभियान शुरू किया गया था। वही इसी क्रम मंगलवार को सितारगंज दौरे पर पहुँचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी रामलीला मैदान में आपदा प्रभावितो को राहत राशि के चैकों का वितरण किया। काबीना मंत्री बहुगुणा ने प्रशासन को आपदा प्रवाहितों को हर संभव मदद देने की भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषकों को आपदा के चलते हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वेक्षण करा उन्हे भी राहत देने की बाद कही।इस मौके पर सितारगंज उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवांठा तहसीलदार व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने वन विभाग के माध्यम से विधानसभा की जनता को विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया। साथी ही प्रकृति संरक्षण के साथ ही अधिक से अधिक पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा का भी आमजन से वचन लिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा करना हम सब की प्राथमिकता है इसलिए पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ तो लगाए ही,साथ ही उनके संरक्षण का भी संकल्प ले। कार्यक्रम के अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों के अलावा बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह,विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे,नगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान सहित बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *