गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के सराय में रह रहे सेवादार ने मामूली विवाद बढ़ने के बाद चाकू से वार कर बड़े पुत्र की हत्या कर दी। छोटे पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, सितारगंज निवासी गुरजीत सिंह ने शुक्रवार को नानकमत्ता थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के सराय में उसके बड़े भाई दलजीत सिंह (35) और पिता सलविंदर सिंह (65) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
बात बढ़ने पर दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच पिता ने गुस्से में आकर घर में रखे चाकू से बेटे दलजीत पर वार कर दिया। चाकू दलजीत के सीने में लगा, जिसके बाद परिजनों ने दलजीत को गंभीर हालत में खटीमा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सलविंदर मूल रूप से गांव लालपुर सितारगंज निवासी है, जो 20 साल से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में सेवादार है। सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। छोटे बेटे की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।