ISBT परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए लाइट्स का प्रावधान, पार्किंग और फुटपाथ में बेहतर प्रकाश व्यवस्था

देहरादून:  देहरादून MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ISBT परिसर में 4 विभिन्न स्थानों पर हाई मास लाइट स्थापित कर दी गयी है। जिससे परिसर में जैसे पार्किंग , वॉल्वो पार्किंग फुट पाथ में प्रकाश की समुचित ब्यवस्था की जा चुकी है और साथ ही प्लेटफार्म पर भी नई लाइट्स स्थापित की जा चुकी है इससे जहां ISBTचमक गया है वही सुरक्षा के दृष्टि से भी यह कदम अहम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *