मुख्यमंत्री को की गई शिकायत पर वन विभाग की आरक्षित जमीन पर बनी मजार की जांच शुरू

मुजेहना (गोंडा):-  उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने संयुक्त रूप से वन विभाग की आरक्षित जमीन पर बनी मलंग शाह मजार की शुक्रवार को जांच की। त्रिलोकपुर के आगापुरवा स्थित वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत बीते दिनों एक समाजसेवी द्वारा मुख्यमंत्री से की गई थी।

जांच के लिए प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया था। एक माह से चल रही जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए हैं। वन विभाग की भूमि पर बनी इस मजार का राजस्व अभिलेखों में उल्लेख नहीं है। एसडीएम कुलदीप सिंह, सीओ सदर शिल्पा वर्मा व थाना प्रभारी के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने राजस्व और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए। कहा कि संपूर्ण अभिलेखों की जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी। वन विभाग यदि अपने अभिलेखों के साथ अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन छुड़ाने की मांग करेगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा।

दूसरी तरफ इटियाथोक के बिनोहनी गांव में भी होली के पहले मस्जिद निर्माण की शिकायत हुई थी। मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजकर निर्माण कार्य रोक दिया गया था। शुक्रवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि निर्माण मस्जिद का नहीं, बल्कि मदरसे का हो रहा था। मदरसा पंजीकृत तो है परंतु समस्त औपचारिकताएं पूरी नहीं हैं। इन बिंदुओं को देखते हुए फिलहाल निर्माण कार्य अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया गया। दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी गई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *