वाराणसी-रामनगर को जोड़ने वाले सामने घाट पुल पर साइकिल खड़ी कर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे एक 19 वर्षीया छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों ने उसे कूदते देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में इसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चला। पुलिस ने साइकिल से मिले बैग में आई कार्ड को देखा तो उस पर किरिहिया चौराहा बजरडीहा की ममता चौहान लिखा था। आई कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर उसके भाई विकास चौहान को जानकारी दी। पिता किशन राजगीर का काम करते हैं। विकास ने पुलिस को बताया कि बहन ममता हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
सामने घाट पुल से कूदे युवक का नहीं मिला सुराग
मालवीय पुल से शुक्रवार सुबह भी एक युवक ने छलांग लगाई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस जगह से युवक ने छलांग लगाई थी, वहां एक बैग मिला है। अंदर रखे कागजात से उसकी पहचान शिवपुरवा निवासी अमन सेठ के रूप में हुई। सूचना पाकर युवक के पिता प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अमन चौक में सुनार के पास काम सीखता है।
विश्व सुंदरी पुल से गंगा में कूदे युवक का शव मिला
विश्वसुंदरी पुल पर बाइक खड़ी कर बुधवार को गंगा में कूदे युवक का शव तीसरे दिन शुक्रवार को गंगा में उसी जगह उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भीटी चौकी पुलिस के अनुसार राहनिया थाना क्षेत्र के जफराबाद निवासी अविनाश वर्मा(30) बेरोजगार होने के कारण अवसाद ग्रस्त रहता था। परिवारिक तनाव के कारण उसने ऐसा कदम उठाया।
विवाहिता ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई (पतेरवा) गांव में गुरुवार शाम एक विवाहिता ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जंसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेंदुई (पतेरवा) गांव निवासी विनोद प्रजापति की शादी 14 अप्रैल 2016 को जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के डेंगुरपुर गांव निवासी कृपाशंकर प्रजापति की बेटी रानी प्रजापति से हुई थी। उसके दो बेटे हैं। पति मजदूरी करता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिर्जामुराद में चालक को धक्का देकर उठा ले गए ऑटो
नागेपुर नहर के पास बुधवार रात ऑटो सवार 4 लोगों ने चालक को धक्का देकर उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। साथ ही ऑटो भी ले गए। पीड़ित राजकुमार यादव ने कछवां बाजार निवासी विक्की मोदनवाल और खजूरी पुलिस चौकी को सूचना दी। पीड़ितति ने बताया कि वह कछवा रोड की तरफ जा रहा था। राजातालाब, भिखारीपुर के पास खड़े चार लोगों ने नागेपुर जाने की बात कही और ऑटो में बैठ गए। फिर नागेपुर नहर के पास धक्का देकर ऑटो लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।