अर्की(सोलन):- अर्की शहर के पुराने बस अड्डे के समीप बीती रात सागर क्लॉथ हाउस में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए सागर क्लॉथ हाउस के मालिक सागर सोनी ने बताया कि बीती रात करीब 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने दावा किया कि आग से उनका करीब 25 लाख रुपये का कपड़ा जल गया।
उधर, प्रशासन की ओर से मौके पर पीड़ित परिवार को फौरी राहत दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक, सीपीएस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी भी मौके पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से राहत राशि देने की बात कही।