नेशनल हाईवे पर 5% टोल बढ़ाने का निर्णय लागू, वाहनों को अब अधिक भुगतान

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने से पहले एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने देश भर में टोल दरों (Toll Tax) में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब नेशनल हाईवे (National Highways) का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा। हालांकि, बढ़ी हुई टोल दरें 1 अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

बढ़े हुए टोल की राशि आज से लागू होगी, नेशनल हाईवे पर औसतन 5% टोल की राशि बढ़ाई गई है, अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा। टोल बढ़ाने के कारण अब किराए में भी इजाफा होगा। इसको लेकर 2 दिन के भीतर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बैठक करेगा, एसोसिएशन बढ़े हुए टोल को कम करने को लेकर रणनीति बनाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *