‘तू या मैं’ का टीजर फैंस को भाया, आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर जताई अपनी प्रतिक्रिया

फिल्म ‘तू या मैं’ के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का आधिकारिक टीजर जारी किया है। इस फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव नजर आएं, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं अब टीजर को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ”मैं पहले से ही इसका फैन हो गया हूं। पूरी टीम को शुभकामनाएं।” शनाया कपूर और आदर्श गौरव की नई सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है। यह फिल्म वैलेंटाइन डे 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं। इसके अलावा शनाया ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग पूरी की है। इसमें वो ‘12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मेसी के साथ नजर आएंगी। वहीं आदर्श गौरव हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में नजर आए थे।

फिल्म थामा की बात करें तो इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘थामा’ को मैडॉक फिल्म्स बना रही है और यह दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा, आयुष्मान कथित तौर पर सारा अली खान के साथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित किया जाएगा। इस फिल्म को आकाश कौशिक निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 2025 के आखिर तक रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *